योगी का दिल्ली में दिग्गजों से मुलाकात का दौर जारी, पीएम मोदी बोले- यूपी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे: उत्तर प्रदेश में कई रिकॉर्ड तोड़ शानदार जीत मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ का पहला दिल्ली दौरा, रविवार को दिन में योगी ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष से की मुलाकात, तो शाम को पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास, दोनों दिग्गजों के बीच करीब 100 मिनिट तक चली लम्बी मुलाकात, बैठक के बाद नरेंद्र मोदी ने जताया विश्वास और ट्वीट कर कहा- ‘आज योगी आदित्यनाथ जी से हुई भेंट, उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की दी बधाई, बीते पांच वर्षों में उन्होंने जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए किया है अथक परिश्रम, मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षों में वह विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे राज्य को,’ शपथ ग्रहण समारोह से पहले योगी सरकार के गठन की कवायद और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए दिल्ली पहुंचे हैं योगी, सूत्रों की मानें तो होली के बाद होगा योगी मंत्रिमंडल का शपथग्रहण समारोह, कल भी दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सहित कई दिग्गजों से मुलाकात करेंगे योगी