ये कैसी शराबंदी! पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराब की दुकान में घुसकर की तोड़फोड़, कांग्रेस ने कसा तंज: मध्य प्रदेश में शराब बंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने तेवर किए उग्र, बरखेड़ा पठानी में शराब की दुकान के शराब नीति के खिलाफ होने के बाद भी नहीं हटाए जाने पर जताई नाराजगी, उमा भारती ने शराब की दुकान के भीतर घुसकर कर दी तोड़फोड़, उऩके इस एक्शन पर भारती समर्थकों ने लगाए नारे, भारती ने इन दुकानों को एक हफ्तेभर के भीतर हटाने की दे दी चेतावनी, शराब बंदी को लेकर पिछले कुछ महीने से पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार दे रहीं थी तारीखें, लेकिन इसके बाद भी शराब नीति के खिलाफ स्थापित दुकानों को नहीं जा रहा था हटाया, दूसरी तरफ कांग्रेस ने शराब बंदी के लिए इस तरीके को बताया गलत, कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा- ‘गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से भारती ने इस तरीके की तरह शराब बंदी कराने का अभियान चलाने की मांगी है अनुमति’

uma bharti1 sixteen nine
uma bharti1 sixteen nine
Google search engine