CWC का मंथन खत्म, कभी भी हो सकती है अध्यक्ष के लिए चुनाव की घोषणा, गहलोत बोले राहुल संभालें कमान: पांच राज्यों में करारी हार के बाद सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई समाप्त, बैठक में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राजस्थान व छत्तसीगढ़ के मुख्यमंत्री सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं ने लिया भाग, माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद अब पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की जल्द कर सकती हैं घोषणा, हालांकि अभी इस संबंध में किसी तारीख को लेकर कोई बात नहीं आई है सामने, वहीं
अब इस बात की संभावना बहुत कम है कि राहुल गांधी को बनाया जाएगा पार्टी का अध्यक्ष, हालांकि काग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने की राहुल गांधी के नाम की ही सिफारिश, दोनों ने कहा कि राहुल गांधी को ही बनाया जाए पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष, हालांकि सोशल मीडिया पर दोनों के बयान पर आ रहे गजब के कटाक्ष, क्या कांग्रेस का पूरी तरह नामो निशान मिटाकर ही दम लेंगे ये दोनों महान!
RELATED ARTICLES