मुस्तैदी से काम करें अफसर और जनता के प्रति बने जवाबदार, लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त- बघेल: अगले साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सुरजपुर जिले के प्रतापपुर सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के दौरान अघिकारियों को लिया आड़े हाथ, सीएम बघेल ने कहा- ‘प्रदेश के सभी अधिकारी करें मुस्तैदी से करें काम और जनता के प्रति बनें जवाबदार, काम में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, भ्रमण के दौरान राजस्व विभाग की मिल रही है मुझे कई शिकायतें, पटवारियों की शिकायतें ज्यादा हैं, यह ठीक नहीं, लोगों से उनकी भाषा में बात करिए उनको लगेगा अच्छा, गुड गवर्नेंस का होता है यही तरिकार, इस क्षेत्र में पानी की कमी है, जिसे दूर करने पर दें विशेष ध्यान, वहीं आपको बता दें कि इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने काम में लापरवाही पर तीन दिनों में छह अफसरों को किया है सस्पेंड, जिसमें सीएमओ, ईई, डीएफओ, एसडीओ, रेंजर व पटवारी हैं शामिल
RELATED ARTICLES