आमदनी व बचत पर महंगाई का ग्रहण लगा कर BJP कर रही है देशवासियों को ठगने का काम- पायलट: उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद से शुरू हो चूका है महंगाई का तांडव, शनिवार सुबह सुबह केंद्र सरकार ने एक बार फिर डाला आम आदमी की जेब पर डाका, कमर्शियल गैस सिलेंडर के बाद अब घरेलू गैस सिलेंडर भी हुआ महंगा, घरेलू गैस सिलेंडर हुआ 50 रूपये महंगा, डोमेस्टिक LPG सिलेंडर की कीमत अब हुई 999.50 रुपये, महंगाई के आसमान छूते आंकड़ों को लेकर विपक्ष के निशाने पर केंद्र सरकार, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने साधा केंद्र पर निशाना, ट्वीट कर कहा- केंद्र सरकार के कुशासन में हर सुबह आती है नई कठिनाइयां लेकर, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा कर 1000 रुपए के पार पहुंचा दिए गए हैं जो लोगों विशेषकर गरीब व मध्यम वर्ग के ज़ख्मों पर है नमक छिड़कने जैसा, आमदनी व बचत पर महंगाई का ग्रहण लगा कर भाजपा कर रही है देशवासियों को ठगने का काम’

सचिन ने साधा केंद्र पर निशाना
pilot on modi copy

Leave a Reply