Politalks.News/UttarPradesh/Maharashtra. महाराष्ट्र में जारी लाउडस्पीकर की राजनीति के बीच मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) की आगामी 5 जून को होने वाली अयोध्या (Ayodhya) यात्रा का विरोध शुरू हो गया है. मजे की बात यह कि यह विरोध शिवसेना या कांग्रेस पार्टी की तरफ से नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने किया है. सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Singh) ने राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध करते हुए लगातार तीन ट्वीट किए हैं. यही नहीं बीजेपी सांसद ने ठाकरे के विरोध में बहराइच जिले में जगह-जगह होर्डिंग्स लगाए हैं. कैसरगंज लोकसभा के जरवल में गोंडा- लखनऊ हाईवे पर जगह जगह होर्डिंग्स लगे हैं. इन होर्डिंग्स में राज ठाकरे के अयोध्या आने से पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगने का जिक्र किया गया है और अगर माफी नहीं मांगते है तो वापस जाओ का संदेश लिखा गया है. ऐसे में सियासी गलियारों में इन होर्डिंग्स को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. आपको बता दें, मनसे प्रमुख राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या का दौरा करने वाले हैं.
वहीं इससे पहले गुरुवार को बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सिलसिलेवार तीन ट्वीट करते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर जुबानी हमला बोला और उत्तर भारतीयों को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए उनसे माफी की मांग की है. बृजभूषण शरण सिंह ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि, ‘उत्तर भारतीयों को अपमानित करने वाले राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं दूंगा. अयोध्या आने से पहले सभी उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफी मांगे राज ठाकरे.’
यह भी पढ़ें: WHO की रिपोर्ट पर राहुल ने उठाए सवाल तो बोले पात्रा- WHO का डेटा और कांग्रेस का बेटा दोनों हैं गलत
इसके बाद सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने दूसरे ट्वीट में सीएम योगी आदित्यनाथ के राज ठाकरे से ना मिलने की अपील की है. बृजभूषण शरण सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘जब तक राज ठाकरे सार्वजनिक रूप से उत्तर भारतीयों से माफ़ी नहीं मांग लेते मेरा आग्रह है तब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को राज ठाकरे से नहीं मिलना चाहिए.’
इसके बाद लगातार तीसरा ट्वीट करते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राम मंदिर आंदोलन में ठाकरे परिवार की भूमिका पर सवाल उठाए. तीसरे ट्वीट में बीजेपी सांसद ने लिखा कि, ‘राम मंदिर आन्दोलन से लेकर मंदिर निर्माण तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद और आमजन की ही भूमिका रही है. ठाकरे परिवार का इससे कोई लेना देना नहीं है.’
यह भी पढ़े: बीजेपी कार्यकर्त्ता की हुई रहस्यमय मौत, पीड़ित परिवार से मिले शाह, कहा- बंगाल में हो रही है राजनीतिक हत्याएं
आपको बता दें, बाला साहेब से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले राज ठाकरे ने अपनी राजनीतिक चमकाने के लिए एक समय महाराष्ट्र और खासकर मुंबई में उत्तर भारतीयों का जबरदस्त विरोध किया था और उन्हें राज्य से बाहर निकल जाने की धमकी भी दी थी. ऐसे में अब बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा रहे मनसे प्रमुख राज ठाकरे के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर किए जा रहे विरोध ने ठाकरे के अयोध्या दौरे को और ज्यादा रोचक बना दिया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि महाराष्ट्र में बीजेपी के ओवैसी होने के आरोप झेल रहे राज ठाकरे उत्तरप्रदेश में योगी सरकार की मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाते हैं या विरोध को देखते हुए कार्यक्रम कैंसिल करते हैं!