प्रदेश में महिलाओं को रोटी की कीमत चुकानी पड़ रही है अस्मत देकर- पूर्व CM राजे के निशाने पर गहलोत सरकार: प्रदेश में कोरोना के हालातों और कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने साधा गहलोत सरकार पर जोरदार निशाना, राजधानी में घटी एक बड़ी घटना का जिक्र कर साधा गहलोत सरकार पर निशाना, राजधानी में रोटी के लिए एक गर्भवती महिला के साथ गैंगरेप का घिनोना मामला आया है सामने, न्यूजपेपर में छपी इसी घटना का जिक्र करते हुए मैडम राजे ने कहा- राजस्थान में जरूरतमंद लोगों को ना इलाज मिल पा रहा है और ना ही खाना, यहां महिलाओं की हालत तो और भी है बदत्तर, जिन्हें रोटी की कीमत चुकानी पड़ रही है अपनी अस्मत देकर, कांग्रेस की सरकार में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही कानून-व्यवस्था भी दम तोड़ती आ रही है नजर