सब काम छोड़ लखनऊ पहुंची राज्यपाल आनंदी बेन, कल हो सकता है योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार: उत्तरप्रदेश में योगी मंत्रिमंडल विस्तार का काम अंतिम चरण में, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मध्य प्रदेश के सभी कार्यक्रम निरस्त करके अचानक पहुंची लखनऊ, 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का होगा यह दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार, आनंदीबेन पटेल के लखनऊ पहुंचने के साथ ही राजभवन में शुरू हो गई हैं तैयारियां, ऐसे में यह तय है कि कल किसी भी समय हो सकता उत्तर प्रदेश योगी मंत्रीमंडल का दूसरा विस्तार, हालांकि मंत्रिमंडल विस्तार का समय और तारीख अभी नहीं कि गई है, लेकिन युद्ध स्तर पर शुरू हुई तैयारियों ने दिया साफ सन्देश, पॉलिटॉक्स के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्व आईएएस अधिकारी एके शर्मा का डिप्टी सीएम है बनना तय, वहीं केशव प्रसाद मौर्य को सौंपी जाएगी उत्तर प्रदेश भाजपा की कमान, ताकि ओबीसी चेहरे के साथ भाजपा उतरेगी 2022 के विधानसभा चुनाव में

25 05 2020 yogi anandiben 20305412
25 05 2020 yogi anandiben 20305412
Google search engine