महत्वपूर्ण दस्तावेज नष्ट करते समय डोमिनिका में पकड़ा गया भगौड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी: डोमिनिका में पकड़ा गया पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले का आरोपी भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी, सूत्रों के मुताबिक डोमिनिका से क्यूबा भागने की फिराक में था मेहुल चोकसी, उसी दौरान डोमिनिका से दबोच लिया गया चोकसी को, जिस वक्त मेहुल चोकसी आया पुलिस की गिरफ्त में, उस वक्त वह समुद्री बीच पर कुछ अहम दस्तावेजों को कर रहा था नष्ट, इंटरपोल ने चोकसी की गिरफ्तारी के लिए कर रखा था येलो नोटिस जारी, और अब उसके भारत प्रत्यर्पण की हो रही है तैयारी, इधर, एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउनी ने भी कर दिया इशारा, मेहुल चोकसी को सीधा भेजा जा सकता है भारत, ब्राउनी ने कहा- हमने डोमिनिका से कहा है कि वो गैरकानूनी रूप से डोमिनिका में प्रवेश करने पर मेहुल चोकसी पर करे कार्रवाई, उसे हमें सौंपने के बजाए सीधे भारत को कर दे प्रत्यर्पित

cftg487g mehul choksi 625x300 30 august 18
cftg487g mehul choksi 625x300 30 august 18
Google search engine