विधानसभा चुनाव लड़ चुकी महिला कांग्रेस नेता ने देर रात जहर खाकर किया आत्मदाह का प्रयास, इलाज जारी: अलवर की एक कांग्रेस नेता ने शुक्रवार रात 11.30 बजे अपने घर पर जहर खाकर आत्मदाह का किया प्रयास, मामले की जानकारी पर परिजनों ने तुरंत उन्हें एक निजी अस्पताल में कराया भर्ती, अलवर ग्रामीण विधानसभा से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं कांग्रेस नेता रिंकी वर्मा, कांग्रेस से पहले बसपा में थीं रिंकी वर्मा और लगातार राजनीति में हैं सक्रिय, रात 1.30 बजे सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, घटनास्थल का जायजा लेने के साथ लोगों से की पूछताछ, पुलिस ने बताया- आत्महत्या करने के प्रयास के कारणों का नहीं चल सका है अभी पता, पुलिस जुटी है मामले की जांच में, रिंकी वर्मा के होश में आने के बाद किए जाएंगे उसके बयान दर्ज, इस संबंध में उनके पति और अन्य लोगों से भी की जा रही है पूछताछ

img 20220416 wa0422
img 20220416 wa0422
Google search engine