Politalks.News/MaharashtraPolitics. महाराष्ट्र (Maharashtra) में लाउडस्पीकर (Loudspeaker) को लेकर चल रही राजनीति अब अपने चरम पर आ पहुंची है. हालही में शिवसेना (Shivsena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने मनसे (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) को महाराष्ट्र का ओवैसी कहा था. राउत के इसी बयान के बाद मनसे के नेताओ ने संजय राउत के खिलाफ प्रदर्शन किया और शिवसेना के ‘मुखपत्र’ सामना के कार्यालय के बाहर धमकी भरा पोस्टर लगाया है. ये पोस्टर मराठी में लिखे हैं, जिसका हिंदी में मतलब है..’तुमने ओवैसी (Owaisi) किसे कहा? अपना ये लाउडस्पीकर बंद करो संजय राउत, वरना तकलीफ पूरे महाराष्ट्र में होगी. मनसे स्टाइल में तुम्हारा लाउडस्पीकर हम बंद करेंगे.’
दरअसल, महाराष्ट्र में केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा MVA सरकार के नेताओं पर की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के बीच लाउडस्पीकर के एक नए विवाद ने जन्म ले लिया है. हाल ही में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे सरकार को 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए राज्य की सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी. ऐसा नहीं करने पर पूरे महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा का पाठ करने की चेतावनी राज ठाकरे ने सरकार को दी थी. इस पर एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मनसे चीफ राज ठाकरे को ओवैसी बता दिया था.
यह भी पढ़ें: किरीट परिवार ने किया 100 करोड़ का टॉयलेट घोटाला- राउत ने सोमैया के खिलाफ फोड़ा एक और बम
मीडिया से बातचीत के दौरान शिवसेना नेता संजय राउत से सवाल पूछा गया था कि आपको क्या लगता है कि राज ठाकरे और भाजपा महाराष्ट्र में गठबंधन कर सकती है. इसके जवाब में संजय राउत ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के लिए राज ठाकरे महाराष्ट्र के असदुद्दीन ओवैसी हैं. जो काम एआईएमआईएम के चीफ ओवैसी ने भाजपा के लिए यूपी में किया, वही काम बीजेपी महाराष्ट्र में राज ठाकरे के जरिए कराना चाहती है. संजय राउत के इस बयान के बाद शनिवार सुबह मनसे के कार्यकर्ता सामना अखबार के ऑफिस के बाहर पहुंचे और राज ठाकरे की तस्वीर वाला एक पोस्टर लगा दिया.
शिवसेना के अखबार सामना के ऑफिस के सामने मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के कार्यकर्ताओं ने राज ठाकरे की तस्वीर वाला एक बड़ा पोस्टर लगाया है. पोस्टर के जरिए मनसे की ओर से शिवसेना के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को चेतावनी देते हुए लिखा कि, ‘ओवैसी किसको बोला? संजय राउत अपना लाउडस्पीकर बंद कर लो. पूरे महाराष्ट्र को इससे परेशानी हो रही है, नहीं तो हम आपका लाउडस्पीकर मनसे के तरीके से बंद करेंगे.’
यही नहीं मनसे ने नीचे एक फोटो भी दिखाया है, जिसमें एक गाड़ी उल्टी पड़ी है. यानी मनसे कार्यकर्ताओं ने संजय राउत की गाड़ी को पलटने की धमकी दी है. यहां आपको बता दें, कुछ साल पहले मनसे के कार्यकर्ताओं ने संजय राउत की कार को पलट दिया था. ऐसे में अब मनसे की ओर से चस्पा किए गए इस पोस्टर के जरिए पूछा गया है कि क्या इसे दोहराया जाना चाहिए? इस पोस्टर में लिखा गया है कि संजय राउत अपना लाउडस्पीकर बंद करें नहीं तो मनसे अपने स्टाइल में इसे बंद कराएगी.
हालांकि, मनसे नेताओं द्वारा सामना के ऑफिस के बाहर पोस्टर लगाए जाने की खबर के बाद मुंबई पुलिस ने वहां से पोस्टर को हटा दिया है.