Politalks.News/Maharashtra. महाराष्ट्र में इन दिनों सियासत अपने चरम पर है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा शिवसेना नेता संजय राउत पर की गई कार्रवाई के बाद से राउत ने भी बीजेपी के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल रखा है. इसी कड़ी में बीजेपी के दिग्गज नेता किरीट सोमैया के साथ इस बार संजय राउत ने उनके परिवार के खिलाफ भी बिगुल फूंक दिया है. INS घोटाले का आरोप लगाने के बाद अब राउत ने सोमैया पर 100 करोड़ के टॉयलेट घोटाले का भी बड़ा आरोप लगाया है. संजय राउत के अनुसार इस टॉयलेट घोटाले में उनकी पत्नी भी शामिल है. इसके साथ ही संजय राउत ने ये भी कहा कि, ‘जिस तरह INS विक्रांत घोटाला मामले में मेरे पास सोमैया के खिलाफ पुख्ता सबूत थे ठीक उसी तरह इस मामले में भी मेरे पास सबूत हैं जो मैं जल्द ही मीडिया के सामने रखूंगा.’ इस दौरान संजय राउत ने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधा.
आपको बता दें, शुक्रवार को एक बार फिर शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया और उनके परिवार पर 100 करोड़ का ‘टॉयलेट घोटाला’ करने का आरोप लगाया. संजय राउत ने पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि, ‘अब मैं इस महाशय (किरीट सोमैया) का एक टॉयलेट घोटाला सामने लाने वाला हूं. मीरा भाईंदर महानगरपालिका और महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में करोड़ों का टॉयलेट घोटाला हुआ है. मतलब सोचिए कि ये कहां-कहां पैसे खा सकते हैं. विक्रांत से लेकर टॉयलेट तक.’ संजय राउत ने आगे कहा कि, ‘ये किरीट सोमैया ही हैं और इस संदर्भ में कागजात सुपुर्द किए जा चुके हैं, मेरे पास इसके सारे सबूत हैं. युवा प्रतिष्ठान के नाम से जो संस्था ये और इनके परिवार की ओर से चलाया जा रहा था, उसके माध्यम से 100 करोड़ का टॉयलेट घोटाला हुआ है.
यह भी पढ़े: परिवारवाद को लेकर पीएम मोदी का भाषण शिवराज के मंत्री को नहीं आया पसंद, बताई ये नई परिभाषा
संजय राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘इस घोटाले से जुड़े कागजात को देखकर मुझे हंसी आई. झूठे बिल, पर्यावरण के नाम पर किए गए इस घोटाले में पैसे कैसे निकाले गए, इसकी जानकारी धीरे धीरे बाहर आएगी. अब वे कहेंगे कि सबूत कहां है, सबूत कहां है. अरे ये तो उन्हें खुद को भी मालूम हैं कि सबूत कहां है. प्रतिष्ठान के जरिए श्रीमती सोमैया और उनके परिवार का किया हुआ ये घोटाला है. और मैं इसे घोटाला ही कहूंगा. इसके लिए मैं कोई और शब्द उपयोग में नहीं लूंगा.’ वहीं जब संजय राउत के इन आरपों को लेकर किरीट सोमैया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि, ‘संजय राउत जब कोई जवाब देंगे तभी मैं इसका जवाब दूंगा.’
संजय राउत ने कहा कि, ‘भ्रष्टाचार को लेकर मेरे पास बहुत सारी बाते हैं. राष्ट्रभक्ति के नाम पर बीजेपी के नेता क्या क्या कर रहे हैं ये सब मुझे पता है और ये साफ साफ दिखाई भी दे रहा है.’ वहीं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने कहा कि, ‘मेरा मानना है कि अब देवेंद्र फडणवीस को भी इस पर कुछ बोलना चाहिए. शरद पवार पर फडणवीस ट्वीट पर ट्वीट कर रहे हैं. एकाध ट्वीट वे आईएनएस विक्रांत पर भी कर दें और एकाध ट्वीट वे टॉयलेट घोटाले पर भी कर दें, जिसका खुलासा हम करने वाले हैं. 100 करोड़ से ज्यादा का है यह टॉयलेट घोटाला देख लेना और इसे मैं साबित करूंगा.’ बता दें कि गुरुवार को फडणवीस ने एक के बाद एक 14 ट्वीट कर एनसीपी चीफ शरद पवार से सवाल पूछे थे, इसी पर राउत ने पलटवार किया है.
यह भी पढ़े: भागवत जी हैं कौन? वो प्रधानमंत्री, गृहमंत्री या जज हैं क्या?- अखंड भारत वाले बयान पर विपक्ष का हमला
गौरतलब है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर हमला करते हुए उन पर और उनकी पार्टी पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया था. देवेंद्र फडणवीस ने एक के बाद एक सिलसिलेवार 14 ट्वीट करते हुए, शरद पवार को “हिंदू आतंक” शब्द का इस्तेमाल करने वाला पहला व्यक्ति बताया. फडणवीस ने शरद पवार के हालिया बयानों का हवाला दिया, जिसमें पवार ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स की आलोचना की थी. फडणवीस ने कहा कि आलोचना पूरी तरह से एनसीपी की तुष्टिकरण की नीति, राजनीति और सांप्रदायिक आधार पर समाज के ध्रुवीकरण के दशक पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के ही अनुरूप थी.