गजेंद्र सिंह वॉयस सैंपल देने से क्यों कतरा रहे हैं, जबकि मैं तो तैयार हूं- विश्वेन्द्र सिंह के बयान से गरमाई सियासत: आदिबद्री धाम और कनकांचल आंदोलन में गुरुवार को भाजपा नेताओं की बयानबाजी के बाद शुक्रवार को पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने गजेंद्र शेखावत और सतीश पूनिया के खिलाफ खोला मोर्चा, गहलोत सरकार को गिराने की कोशिश के मामले को लेकर विश्वेंद्र सिंह ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर साधा निशाना, कहा- ‘वो वॉइस सैंपल देने से क्यों कतरा रहे हैं? जबकि मैं तो तैयार हूं सैंपल देने को,’ मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि मानेसर मामले में मेरी और मंत्री गजेंद्र शेखावत की कोई बात हुई बताई थी, उस मामले को लेकर राजस्थान की पुलिस कई बार मिल चुकी है गजेंद्र सिंह शेखावत से, लेकिन वो कतरा रहे हैं वॉइस सैंपल देने से, जबकि मैं तो सैंपल देने को तैयार हूं,’ 2020 में सियासी संकट के समय नाराज सचिन पायलट के साथ कांग्रेस का एक खेमा रुका था मानेसर के होटल में, उस समय केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मंत्री विश्वेंद्र सिंह की आपसी बातचीत होने की चर्चा आई थी सामने

1191129 ministers
1191129 ministers
Google search engine