निर्भया कांड के बाद से रेप के बाद महिलाओं की हत्या के मामलों में हुआ इजाफा खतनाक ट्रेंड- CM गहलोत: लगातार बढ़ती महंगाई और घटते रोजगार के विरोध में दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देशभर में हो रहीं रेप की घटनाओं को लेकर दिया बड़ा बयान, मीडिया से बातचीत में सीएम गहलोत ने कहा- निर्भया कांड के बाद जिस तरह से आरोपियों को फांसी देने की मांग ने पकड़ा जोर और कानून लाया गया अमल में, लेकिन उसके बाद से रेप के बाद महिलाओं की हत्या के मामलों में हुआ इजाफा, सीएम गहलोत ने कहा कि यह एक खतरनाक ट्रेंड बनकर उभरा है देश में, सीएम ने कहा कि रेप करने वाला देखता है कि यह मेरे खिलाफ गवाह बन जाएगी, तो वह रेप भी करता है और फिर कर देता है हत्या भी, जो रिपोर्ट देशभर से आ रही हैं, वह है बड़ा खतरनाक ट्रेंड, देश में जो हालात हैं वो नहीं है ठीक, लोकतंत्र के लिए बड़ा संकट का समय चल रहा है अभी, ऐसा हमने पहले कभी नहीं देखा

rajasthan chief minister ashok gehlot 1657622033
rajasthan chief minister ashok gehlot 1657622033
Google search engine