Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़भाजपा वाले एक दिन तिरंगा बदलकर आपके हाथों में पकड़ा देंगे भगवा...

भाजपा वाले एक दिन तिरंगा बदलकर आपके हाथों में पकड़ा देंगे भगवा झंडा- महबूबा मुफ्ती के बड़े बोल: पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार और भाजपा पर बोला बड़ा हमला, कहा- ‘भाजपा संविधान को कर देगी खत्म और आने वाले समय में भारत को बना देगी एक धार्मिक देश, ये लोग एक दिन तिरंगा बदलकर आपके हाथों में पकड़ा देंगे भगवा झंडा, वये लोग उस तिरंगे को बदल देंगे, जिसे आप फहरा रहे हैं गर्व से और इसकी जगह पर लाएंगे भगवा झंडा,’ भाजपा पर हमलावर महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा- वे इस देश का झंडा वैसे ही बदल देंगे जैसे उन्होंने छीन लिया जम्मू-कश्मीर का संविधान और झंडा, लेकिन हमने कसम खाई है कि हम वापस लेंगे अपना झंडा और संविधान, हम उन्हें कश्मीर के मुद्दे को सुलझाने के लिए भीकरेंगे मजबूर, जिसके लिए लाखों लोगों ने दी है अपनी कुर्बानी,’ दरअसल तीन साल पहले आज ही के दिन मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को किया था खत्म ऐसे में पीडीपी ने इसके विरोध में श्रीनगर में किया था प्रदर्शन

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img