बीजेपी पर हमला कौन करेगा, हम तो तुम्हें छूने पर भी शर्मिंदा होंगे- ममता ने फिर बोला भाजपा पर हमला: पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर उपचुनाव के प्रचार में जुटीं ममता बनर्जी, चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए बीजेपी पर बोला जमकर हमला, कहा- सीपीएम ने इतने अन्याय किए हैं, क्या कभी उनके खिलाफ एक भी सीबीआई या ईडी केस है? हमारी पार्टी जो इतनी बहादुरी से लड़ी, उसे नहीं छोड़ा जा रहा है, हमारे फोन को पेगासस से किया जा रहा है ट्रैक, बीजेपी है बेहद हिंसक, क्रूर और हत्यारी, वे हर दिन गुंडागर्दी कर रहे हैं, वे अपने ही घर पर बम फेंक लेते हैं और कहते हैं कि उन पर हो रहा है हमला, अरे कौन तुम पर हमला करेगा? हम तुम्हें छूने पर भी होंगे शर्मिंदा होंगे, टीएमसी नहीं है गुंडों की पार्टी

mamata banerjee 1632358180
mamata banerjee 1632358180

Leave a Reply