कौन क्या बोलता है, उससे नहीं मतलब, जहां घटना हुई वहीं की पुलिस करती है जांच- नीतीश कुमार: बेगूसराय गोली कांड को लेकर गरमाई बिहार की सियासत, बीजेपी से साथ छोड़ राजद के साथ सरकार बनाने के बाद से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुश्किलें नहीं ले रही ख़त्म होने का नाम, बिहार गोलीकांड की विपक्षी दल भाजपा कर रहा है CBI जांच की मांग, तो नीतीश कुमार की दो टूक- ‘कौन क्या बोलता है, उसका नहीं है कोई मतलब, घटना जहां पर होती है, वहां की पुलिस ही करती है जांच, बेगूसराय की पुलिस सभी पहलुओं पर कर रही है जांच, शीघ्र ही सारी बातें आ जाएंगी सामने, अभी कुछ कहना होगी जल्दबाजी,’ वहीं विपक्ष द्वारा इस घटना को आतंकवादी घटना से जोड़ने पर बोले नीतीश- ‘उन लोगों को किसी चीज से नहीं है कोई लेना-देना, बस यूं ही बोलते रहना है’, इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सरकार पर दोषियों के नाम को छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अपनाई जा रही है तुष्टिकरण की नीति, होनी चाहिए CBI जांच’
RELATED ARTICLES