गुजरात में कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका, जिग्नेश मेवाणी सहित 18 लोगों को 6 महीने की जेल की सजा: गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, अहमदाबाद की एक कोर्ट ने प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी समेत 19 लोगों को सुनाई 6 महीने जेल की सजा, कोर्ट ने 2016 के दंगा भड़काने और भीड़ जुटाने के आरोप में दर्ज एक केस में दोषी पाया है मेवाणी को, मामले की सुनवाई कर रहे अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट पीएन गोस्वामी ने अपील करने का समय देते हुए 17 अक्टूबर तक टाल दिया है जिग्नेश की सजा को, 2016 में विश्वविद्यालय थाने में मेवाणी सहित 18 लोगों पर दर्ज किया गया था एक मामला, गुजरात विश्वविद्यालय के कानून विभाग के एक निर्माणाधीन भवन का नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखने की मांग पर जोर देने के लिए रोड़ जाम करने से संबंधित था यह मामला, जिग्नेश मेवाणी हैं एक जाने-माने दलित नेता और 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के समर्थन से लड़े थे निर्दलीय चुनाव, साल के अंत में होने वाले गुजरात में विधानसभा चुनाव को देखते हुए मेवाणी को सजा है कांग्रेस के लिए बड़ा झटका

jaiganaesa maevaanai sixteen nine
jaiganaesa maevaanai sixteen nine
Google search engine