प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन आज, दिग्गजों के साथ साथ कांग्रेसी नेताओं ने कुछ इस तरह दी बधाई: आज पूरा देश मना रहा है जश्न, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन आज, पीएम मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी देश के अलग अलग हिस्सों में कर रही है कई कार्यक्रमों के आयोजन, इसी के साथ जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी को बधाई देने का सिलसिला भी हो गया शरू, पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने दी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई दिग्गजों ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई और की उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना, तो वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, शशि थरूर सहित कई दिग्गजों ने दी बधाई, साथ ही थरूर ने तंज भरे लहजे में लिखा- ‘ईश्वर करे कि प्रधानमंत्री हमारे देशवासियों के इतने सारे अंधेरे को दूर करने के लिए काम करें और इसके बजाय उन्हें प्रगति, विकास और सामाजिक सद्भाव का प्रकाश दें’
RELATED ARTICLES