भारत के लिए भगवान का वरदान है पीएम मोदी, जन्म से ही पूरा जीवन किया देश को समर्पित- शिवराज: देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज, आज पूरा देश मना रहा है पीएम मोदी का 72वां जन्मदिन, इस मौके पर देश के दिग्गज नेता दे रहे हैं पीएम मोदी को बधाई, इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को बताया भगवान का वरदान, शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा- ‘पीएम मोदी ने अपना जीवन, देश को कर दिया है समर्पित, प्रधानमंत्री… भारत के लिए है भगवान का वरदान, यह मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जन्म लेने के बाद से ही उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए कर दिया समर्पित, PM मोदी लेते हैं बड़े फैसले, पहले के PM समस्याओं को ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स में भेजते थे, पहले के PM नहीं करते थे शीघ्र फैसला लेकिन PM मोदी के पास हम जाते हैं तो होता है तत्काल फैसला, आज जिस तेजी से देश आगे बढ़ रहा है, हमारे देश की प्रतिष्ठा इतनी है कि हम उसे गिनाए तो भी वह पड़ जाए कम’
RELATED ARTICLES