जहां झगड़ा हो वो घर कभी नहीं आ सकता ऊपर- ग्रामीण ओलिंपिक समारोह में खुलकर बोले गहलोत: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के दूदू में आयोजित ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल कार्यक्रम में की शिरकत, इस दौरान सीएम गहलोत ने विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया, इस दौरान सीएम गहलोत के साथ स्थानीय निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर भी सीएम गहलोत के साथ रहे मौजूद, सीएम गहलोत ने अपने संबोधन में कहा- ‘जाती-पांति से ऊपर उठाकर खेले जाते हैं खेल, नौजवान खेलता है तो होती है इच्छाशक्ति पैदा और उसके अंदर पनपती है जीत की दूरदर्शिता, छोटे छोटे देश जीतते हैं ओलिंपिक में पदक, लेकिन हमारे देश में ज्यादा पदक होने के बावजूद भी हम नहीं जीत पाते ज्यादा पदक, राजस्थान सरकार पदक विजेताओं को दे रही है सीधे नौकरी, ग्रामीण ओलिंपिक की वजह से लोग आपस में एक साथ आ रहे हैं, यहां हर खिलाड़ी को अपने मन में खेल की भावना रखकर ही खेलना चाहिए खेल, इससे आपसे में प्रेम बढ़ेगा और भाईचारा भी बढ़ेगा, अगर घर में ही झगडे हो तो फिर वो घर ऊपर नहीं आ सकता’
RELATED ARTICLES