भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा का उग्र प्रदर्शन जारी, हिरासत में लिए गए शुभेंदु, भारी पुलिस बल तैनात: पश्चिम बंगाल की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, बीजेपी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर खोला मोर्चा, हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता एवं नेता पहुंचे सड़कों पर, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में बीजेपी पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने निकाला राज्य सचिवालय की और मार्च, इस दौरान पुलिस और उपद्रवियों की बीच हुई झड़प, वहीं प्रदर्शन में हिस्सा लेने जा रहे राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को पुलिस ने लिया हिरासत में, वहीं मामले को बढ़ता देख कोलकाता पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग एवं लाठीचार्च साथ ही वाटर कैनन और आंसू गैस का प्रयोग कर भीड़ को तीतर बितर करने का किया काम, फिलहाल पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को कर लिया है गिरफ्तार, बता दें, टीएमसी सरकार की कथित भ्रष्ट प्रथाओं के विरोध में भगवा पार्टी के ‘नबन्ना अभियान’ में हिस्सा लेने के लिए पश्चिम बंगाल से बीजेपी समर्थक मंगलवार सुबह से ही पहुंच रहे हैं कोलकाता, इसके लिए पार्टी के सदस्यों और समर्थकों को लाने के लिए कराई गई थी कई ट्रेनें बुक
RELATED ARTICLES