दुबारा गुजरात के मुख्यमंत्री बने भूपेंद्र पटेल के शपथग्रहण कार्यक्रम में शिरकत करने गांधीनगर पहुंचे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने राहुल गांधी से पूछा आठवां सवाल, भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में आठवें दिन पूनियां ने अपना बयान जारी कर कहा- हमेशा की तरह राहुल गांधी से है आज मेरा आठवां सवाल, मैं याद दिलाना चाहूंगा कि कांग्रेस पार्टी ने 2018 में जनघोषणा पत्र में और अनेक भाषणों में भी इस बात का किया था जिक्र, कि यदि कांग्रेस पार्टी की सरकार आती है प्रदेश में तो देंगे सस्ती बिजली, नहीं बढ़ाएंगे बिजली की कीमतें, अच्छी बिजली देंगे, पूरी बिजली देंगे, आज लगभग ढाई लाख किसान इंतजार कर रहे हैं कृषि कनेक्शनों का, एक लंबी फेहरिस्त है, दस हजार रुपये की सब्सिडी जो भाजपा के शासनकाल में किसानों को दी जाती थी, उसको ढाई साल तक कांग्रेस सरकार ने रखा बंद, रात में बिजली मिलने के कारण कड़ाके की ठंड में किसान बेबस और लाचार हैं सिंचाई के लिए, उस ठंड के कारण हुईं हैं मौतें भी, जो बिजली किसानों को मिल रही है वो भी सरकार के वादे के मुताबिक नहीं मिल रही है पूरे 08 घंटे, बिजली में फ्यूल सरचार्ज के नाम पर जो भार डाला गया, उससे राजस्थान के उपभोक्ताओं को 350 करोड़ से भी ज्यादा का करना पड़ेगा भुगतान, कुल मिलाकर आज का मसला है बिजली का, ऐसे में मेरा राहुल गांधी से सवाल है कि राजस्थान के उपभोक्ताओं को कब देंगे सस्ती और पूरी बिजली, और किसानों के लंबित ढाई लाख कनेक्शन कब पूरा करेंगे, वो अपनी यात्रा पर हैं, बेशक यात्रा करें, लेकिन जनता के जनहित के मुद्दों के लिए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को चेताएं जरूर