गहलोत सरकार के अल्पमत में होने के दावे को लेकर विश्वेन्द्र सिंह ने किए लगातार तीन ट्वीट, तीसरे ट्वीट में कहा- मुख्यमंत्री जी यदि आप पिछले 18माह में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, प्रदेश की जनता के कामकरते जो आज आप 5स्टार होटल में बैठकर कर रहे हो, तो ना प्रदेश की जनता विरोध करती, ना सरकार अल्पमत में होती, ना हम दिल्ली आते, हमें जनता ने चुना है, हम जनता की सुनेंगे, जनता ही हमारे लिए सर्वोपरि है
RELATED ARTICLES