‘हम भी जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं सीएम साहब’ – पायलट खेमे के विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने किया गहलोत सरकार के अल्पमत में होने का दावा: कहा- पिछले 18 माह से मैने आपसे मिलकर व्यक्तिगत रूप से प्रदेश के लोगों एवं मेरे विभाग की समस्याओं के बारे में बार-बार अवगत कराया लेकिन आपने इस और कोई ध्यान नहीं दिया, आखिर क्यों ? आज जब सरकार अल्पमत में है तब आपने पर्यटन विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान दिया, काश यह काम आप थोड़ा पहले कर देते गहलोत जी, तो ना यह सरकार अल्पमत में होती ना हमें दिल्ली आना पड़ता, खैर…
RELATED ARTICLES