पॉलिटॉक्स न्यूज़/आंध्र प्रदेश. विशाखापट्टनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एक प्लांट से कैमिकल गैस के लीक होने के बाद गुरुवार को कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. शुरुआती जांच रिपोर्ट में पता चला कि गैस वॉल्व में दिक्कत के कारण यह हादसा हुआ. गुरुवार सुबह 2.30 बजे गैस वॉल्व खराब हो गया और जहरीली गैस लीक कर गई. फिलहाल, यह शुरुआती जांच रिपोर्ट है. अभी अधिकारियों की पूरी टीम मामले की जांच करेगी. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने अस्पताल जाकर मरीजों की कुशलक्षेम पूछी और घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. गैस कांड के चलते जिन लोगों का वेंटिलेटर पर इलाज चल रहा है उन सभी लोगों को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा, अन्य लोगों को जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन वे वेंटिलेटर पर नहीं हैं उन सभी को 1-1 लाख रुपये दिए जाएंगे.
मामले की प्रारंभिक जांच कर रहे एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, अभी तक पता चलता है कि गैस के लिए वॉल्व नियंत्रण को ठीक से संभाला नहीं गया था और वे फट गए, जिससे रिसाव हुआ. इसके साथ ही फैक्ट्री के आसपास के इलाकों के स्थानीय ग्रामीणों ने फैक्ट्री का कोई सायरन नहीं सुना. इस वजह से हादसे की चपेट में अधिक लोग आ गए. वहीं विशाखापट्टनम में अपने संयंत्र में एक बड़े गैस रिसाव के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में एलजी केम ने कहा है कि गैस रिसाव की स्थिति अब नियंत्रण में है और पीड़ितों को शीघ्र उपचार प्रदान करने के सभी तरीके अपनाए जा रहे हैं. कंपनी ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं ताकि रिसाव और मौतों का सटीक कारण पता चल सके.
गुरुवार की अल सुबह जैसे ही गैस रिसाव की सूचना मिली एंबुलेंस, फायर टेंडर की गाड़ियां और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल राहत बचाव का कार्य चल रहा है, जिसके लिए आपदा प्रबंधन की टीम को भी लगा दिया गया है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. बताया जा रहा है कि गैस रिसाव को काबू कर लिया गया है. इस घटना के बाद करीब हजार से ज्यादा लोगों ने खुद को अस्वस्थ बताया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक विशाखापट्टनम में गैस लीक होने के चलते 300 लोगों को कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सख्ती दिखाते हुए केन्द्र और राज्य सरकार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.
वहीं विशाखापट्टनम गैस कांड़ के पीड़ितों का हाल जानने के लिए खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी शहर के किंग जॉर्ज अस्पताल पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि यह प्लांट गोपालपट्टनम इलाके में स्थित है. इस इलाके के लोगों ने आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ, जी मचलाना और शरीर पर लाल चकत्ते पड़ने की शिकायत की है. इस मामले पर पीएम मोदी भी निगरानी रख रहे हैं. पीएम मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से बात की है और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है.
Visakhapatnam: Andhra Pradesh Chief Minister YS Jagan Mohan Reddy meets those hospitalized at King George hospital. #VizagGasLeak pic.twitter.com/vD94qKgSBZ
— ANI (@ANI) May 7, 2020
घटना पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि विशाखापत्तनम के पास एक प्लांट में गैस के रिसाव की खबर से दुखी हूं जिसने कई लोगों की जान ले ली. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं घायलों के ठीक होने और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.
Saddened by the news of gas leak in a plant near Visakhapatnam which has claimed several lives. My condolences to the families of the victims. I pray for the recovery of the injured and the safety of all.
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 7, 2020
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि, ‘विशाखापट्टनम की घटना बेचैन करने वाली है. मैंने एनडीएमए के तथा अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की है. हम स्थिति पर निरंतर कड़ी नजर रखे हुए हैं. मैं विशाखापट्टनम के लोगों की कुशलता के लिए प्रार्थना करता हूं.’
The incident in Vizag is disturbing.
Have spoken to the NDMA officials and concerned authorities. We are continuously and closely monitoring the situation.
I pray for the well-being of the people of Visakhapatnam.
— Amit Shah (@AmitShah) May 7, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आन्ध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गैस रिसाव की घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘विशाखापट्टनम से दुखद खबर आयी है. इस त्रासद घटना के कारण वहां लोगों की मौत होने से बहुत दुख हुआ है. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं, मैं विशाखापट्टनम के लोगों की सुरक्षा और कुशलता की कामना करता हूं.’
Painful news from Visakhapatnam. I am deeply pained by the loss of lives due to the tragic incident. My thoughts are with the bereaved families. I pray for the safety and well-being of all the people in Visakhapatnam.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 7, 2020
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विशाखापट्टनम में गैस रिसाव की घटना पर दुख जताते हुए पार्टी के स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करें. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि, ‘मैं विजाग (आंध्र प्रदेश) में गैस लीक के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. मैं इलाके के कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करें. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं अस्पताल में भर्ती लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’
I’m shocked to hear about the
#VizagGasLeak . I urge our Congress workers & leaders in the area to provide all necessary support & assistance to those affected. My condolences to the families of those who have perished. I pray that those hospitalised make a speedy recovery.— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 7, 2020
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि, भयानक #VizagGasLeak त्रासदी के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. भगवान उन्हें यह नुकसान सहने की शक्ति दे. मैं अस्पताल में भर्ती घटना के घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ.’
Shocked to know about the terrible #VizagGasLeak tragedy. My condolences to the bereaved families, who have lost their loved ones. May God give them strength to bear this loss. Prayers for the speedy recovery of those injured.#vishakhapatnam #AndhraPradesh
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 7, 2020
यह भी पढ़ें: 12 लाख के इनामी रियाज नाइकू समेत 6 आतंकियों को ढेर कर सेना ने लिया शहादत का बदला
वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आन्ध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गैस रिसाव की घटना को अत्यंत दुखदायी बताते हुए कुछ लोगों की असमय मृत्यु पर शोक जताया. शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा ‘विशाखापट्टनम स्थित केमिकल प्लांट में ज़हरीली गैस के लीक होने से कई अमूल्य जिंदगियों के असमय काल कवलित और अस्वस्थ होने का समाचार अत्यंत दुखदायी है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को संबल देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की करबद्ध प्रार्थना करता हूं.’
#Visakhapatnam स्थित केमिकल प्लांट में ज़हरीली गैस के लीक होने से कई अमूल्य जिंदगियों के असमय काल कवलित और अस्वस्थ होने का समाचार अत्यंत दुखदायी है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को संबल देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की करबद्ध प्रार्थना करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 7, 2020