सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का एक पुराना वीडियो, खुद मैडम राजे ने भी अपने फेसबुक पेज पर लगाया है ये वीडियो, वायरल होने के बाद सियासी गलियारों में मैडम राजे के इस वीडियो के निकाले जा रहे सियासी मायने, वीडियो में मैडम राजे कहती दिखाई दे रहीं हैं कि- कभी-कभी लोग मजाक करते हैं और कहते हैं कि वसुंधरा राजे हमेशा यह कहती है कि सब भगवान के भरोसे है, मैं तो कहती हूं हां मैं हूं भगवान के भरोसे, जो अभी तक काम हुआ है वो भगवान के भरोसे है, भगवान ने दिया है छप्पर खोल के, आज राजस्थान के लोगों का जो प्यार है वही हमारी पूंजी है, इस पूंजी के लिए चाहे हमें कितना भी मेहनत करनी पड़े चाहे खून क्यों न देना पड़े, यही प्यार है भाइयों जिसके पीछे लोग भागते हैं दोड़ते हैं जिस प्यार के लिए हम लोग मरते हैं, यह हमेशा सभी को नहीं मिलता जब गांव में जाती हूं और जब कोई बड़ा बुजुर्ग सर पर हाथ रख देता है या गाल पर हाथ फेर कर प्यार करता है, तो इससे बड़ी बात कोई हो नहीं सकती है, इसलिए जरूरी है कि हम लोग मेहनत करते रहें, मेरे से कोई पूछे कि यह क्यों करते हो, दूसरी सरकार तो करती ही नहीं हैं, तो मैं लोगों से कहती हूं कि किसी भी सरकार को काम लेने के लिए या काम करने के लिए 5 -10 साल तो दें, इतना शॉर्ट टर्म होता है 5 साल का कि दौड़ दौड़ के काम करो तो भी काम नहीं कर सकते, हम पूरा घर सजा कर छोड़ते हैं कांग्रेस आती है और उसका मजा उठाती है, जो काम हमने किया उसका फीता काटने का काम करती है कांग्रेस