‘गहलोत सरकार की इंदिरा रसोई योजना पर वसुंधरा राजे ने साधा जोरदार निशाना’: कहा- राजस्थान में कोई भूखा ना सोए, इस नेक इरादे के साथ हमने #अन्नपूर्णा_रसोई की थी शुरू, इस योजना का नाम बदल कर इंदिरा रसोई योजना रख देने से अगर कोई इस योजना का श्रेय लेना चाहे तो वह है उसकी भूल, राजस्थान जानता है कि गहलोत सरकार डेढ़ साल में विकास के नाम पर डेढ़ क़दम भी नहीं चल पाई, इस अवधि में इस सरकार ने सिर्फ़ हमारी योजनाओं के बदले हैं नाम, इसलिए अब जनता ने भी फ़ैसला कर लिया है कि योजनाओं का नाम बदलने वाली इस सरकार को ही बदल देंगे

 650x 2018112414310104
650x 2018112414310104
Google search engine