सुशांत केस में बोला बॉलीवुड ‘सच्चाई की जीत हुई, झूठ का मुंह हुआ काला’

सोशल मीडिया की हलचल

Sushant Case For Cbi
Sushant Case For Cbi

Politalks.news. सुशांत केस (Sushant Singh Rajput) में मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की एक अहम सुनवाई में फैसला सुनाते हुए अदालत ने सुशांत केस को मुंबई पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया. सीबीआई जांच की मांग लंबे समय से बिहार सरकार के साथ बॉलीवुड और फैंस भी कर रहे थे. सुशांत केस की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं भी आना शुरु हो गई हैं. सुप्रीम के फैसले के तुरंत बाद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने सीबीआई जांच पर खुशी जताई और ट्वीट कर सच सामने आने की उम्मीद जताई. वहीं कुछ जनरल यूजर्स ने भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर शेयर की.

सुप्रीम के फैसले के तुरंत बाद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सीबीआई जांच पर खुशी जताई और ट्वीट कर सच सामने आने की उम्मीद जताई.

https://twitter.com/akshaykumar/status/1295964740296929281?s=20

वहीं पिछले काफी समय से बॉलीवुड में नोपोटिज्म पर आवाज उठा रही कंगना रानौत ने SSR वॉरियर्स को बधाई दी है और मानवता की जीत बताया है.

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1295962044638756864?s=20

इधर, सुशांत केस में आवाज बुलंद करने वाले शेखर सुमन भी खासा खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर ना सिर्फ अपनी खुशी जाहिर की है बल्कि दोषियों को फांसी देने तक की बात कह दी है. वे ट्वीट कर कहते हैं- मुबारक हो सभी को. शुक्रिया भगवान, जय श्री राम, हर हर महादेव. सच्चाई की जीत हुई. झूठ का मुंह काला हुआ. जश्न मनाइए. अब केस सीबीआई को सौंप दिया गया है. दोषियों को फांसी होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: ‘देर आए दुरूस्त आए’ सुशांत के सपोर्ट में उतरा बॉलीवुड

https://twitter.com/shekharsuman7/status/1290960045878910977?s=20

वहीं सुशांत सिंह की बहन श्वेता कीर्ति ने कहा कि सीबीआई जांच से बहुत खुश हूं. अब निष्पक्ष जांच की पहल हो गई है.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से KRK (कमाल राशिद खान) काफी खुश हैं. केआरके ने ट्वीट किया, ‘पब्लिक ने दिखा दिया है कि अगर पब्लिक एक साथ आ जाए तो फिर बड़े से बड़े करप्ट लोगों का भी हारना पक्का है और बॉलीवुड के मक्कारों अब ये जानता तुमको भ सबक जरूर सिखाएगी’.

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1295970138764836864?s=20

वहीं अंकिता लोखंडे ने लिखा- सच जीता.

https://twitter.com/anky1912/status/1295958373335089152?s=20

शेखर सुमन के सुपुत्र अध्ययन सुमन ने भी ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है, साथ ही सुशांत मामले में अपने पिता के योगदान को सराहा है.

 

Leave a Reply