वंशवाद पर उठे सवाल तो उद्दव ठाकरे ने कसा तंज, कहा ‘हम जो भी करते हैं दिन के उजाले में करते हैं’

सीएम ठाकरे ने साधा पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस पर निशाना, सोमवार को मंत्रीमंडल में 36 मंत्रियों ने ली थी पद व गोपनियता की शपथ

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. महाराष्ट्र में उद्धव सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो चुका है. हालांकि मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा होना शेष है. सोमवार को महाराष्ट्र सरकार के मंत्रीमंडल में 26 कैबिनेट और 6 राज्य मंत्रियों ने मंत्री पद एवं गोपनियता की शपथ ग्रहण की. जब से मंत्रीमंडल का विस्तार हुआ है, तब से उद्दव सरकार पर वंशवाद (Dynasty in Maharashtra) का सवाल उठने लगा है. इसकी सबसे बड़ी वजह रही आदित्य ठाकरे जिन्हें कैबिनेट में जगह मिली है. इस पर सीएम उद्दव ठाकरे खुद सफाई देने आगे आए. मंत्रालय में वंशवाद पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम जो भी करते हैं वो खुलेआम करते हैं और दिन के उजाले में करते हैं.

ये सफाई देकर उन्होंने सीधे सीधे विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर तंज कस दिया. गौरतलब है कि महाराष्ट्र से रातोंरात राष्ट्रपति शासन समाप्त करा देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी और किसी को कानोकान खबर तक न लगी. पीएम मोदी के बधाई संदेश के बाद खबर आग की तरह वायरल हुई. जब ठाकरे सरकार पर मंत्रीमंडल में वंशवाद के आरोप लगने लगे तो उन्होंने कहा कि हम जो भी करते हैं वो खुलेआम करते हैं और दिन के उजाले में करते हैं. (Dynasty in Maharashtra) उन्होंने ये भी बताया कि शपथ लेने वाले मंत्रियों के विभागों के बंटवारे में एक या दो दिन का समय लग सकता है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में केबिनेट विस्तार, पहली बार पिता मुख्यमंत्री और पुत्र केबिनेट मंत्री एक साथ सरकार में, वहीं अजीत पवार बने उपमुख्यमंत्री

बता दें, महाराष्ट्र सरकार के मंत्रीमंडल में 21 मंत्री ऐसे हैं जो किसी न किसी नेता के बेटे-बेटी-भतीजा या फिर करीबी रिश्तेदार हैं. ये सभी महाराष्ट्र के राजनीतिक परिवारों से जुड़े हैं. 43 मंत्रियों में से सीएम समेत 15 मंत्री शिवसेना, 16 एनसीपी और कांग्रेस के कोटे से 12 मंत्री बने हैं. मंत्रीमंडल का विस्तार सोमवार को किया गया जहां महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सभी मंत्रियों को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई. (Dynasty in Maharashtra)

Google search engine

Leave a Reply