राहुल गांधी और बीजेपी के बीच आरोपों के कैलेंडर पर ट्वीट वॉर, गिनाई एक दूसरे की उप​लब्धियां

पहले कोरोना काल में बीजेपी की पिछली 6 महीने की उप​लब्धियां गिनाई राहुल गांधी ने, उसी अंदाज में केंद्रीय मंत्री ने गिनाई राहुल गांधी की पिछले 6 महीनों की उप​लब्धियां, किया शाहीन बाग से लेकर चीन को बचाने तक का जिक्र

Rahul Gandhi Vs Prakash Javdekar
Rahul Gandhi Vs Prakash Javdekar

PoliTalks.News. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बीजेपी के बीच कोरोना काल में एक दूसरे की उपलब्धियों को गिनाने को लेकर दोनों के बीच ट्वीट वॉर छिड़ गई है. पहले शुरुआत करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार की पिछले 6 महीने की उपलब्धियों का बखान किया और करारा तंज कसा. उन्होंने सरकार का फरवरी से लेकर जुलाई तक का सफर बताते हुए कहा कि इसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में ‘आत्मनिर्भर’ है. उसके बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उसी अंदाज में राहुल गांधी और कांग्रेस के पिछले 6 माह के सफर को ट्वीटर पर साझा कर दिया. जावड़ेकर ने अपनी ट्वीट में शाहीन बाग से लेकर चीन को बचाने तक का जिक्र किया है और इन सबका आरोप राहुल गांधी और कांग्रेस के माथे मढ़ दिया है.

यह भी पढ़ें: राजनीति के जादूगर के चक्रव्यूह में फंस चुके पायलट कैसे बचा पाएंगे अपनी व अपने साथियों की विधायकी?

सोशल वॉर की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार का पिछले 6 माह का लेखा जोखा गिनाया. कांग्रेस नेता ने लिखा, ‘कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां कुछ ऐसे रही. फरवरी में नमस्ते ट्रंप, मार्च में मध्य प्रदेश में सरकार गिराई, अप्रैल में मोमबत्ती जलवाई. उसी तरह मई में केंद्र सरकार की 6वीं सालगिरह, जून में बिहार में वर्चुअल रैली का आयोजन और जुलाई में राजस्थान की गहलोत सरकार को गिराने की कोशिश की गई. ट्वीट के आखिर में उन्होंने लिखा, ‘इसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में ‘आत्मनिर्भर’ है.’

राहुल गांधी के इन आरोपों के कलेंडर बयां करने के बाद सोशल अटैक करने का जिम्मा उठाया केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने. जावड़ेकर ने कहा कि ‘राहुल बाबा’ ने कोरोना के खिलाफ युद्ध में में भारत की उपलब्धियों पर ध्यान दिया. अमेरिका, यूरोप और ब्राजील की तुलना में भारत में कोरोना के मामले मृत्यु दर सबसे कम है. राहुल गांधी ने तो कैंडल लाइट में मस्ती करते हुए देश की जनता और बहादुर कोरोना योद्धाओं का अपमान किया है.

001

यह भी पढ़ें: अरे, हुजूर इस फील्ड में सब्जी बेचने आता ही कौन है़? – बकरबाज

इसके बाद राहुल गांधी के अंदाज में ही जावड़ेकर ने कांग्रेस के कामों का लेखा जोखा ट्वीटर पर शेयर किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी आप अपने पिछले 6 महीनों की उपलब्धियां देखें. ट्वीट में लिखा, ”फरवरी में शाहीन बाग और दिल्ली दंगे करवाए, मार्च में ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्यप्रदेश को गंवाया, अप्रैल में प्रवासी मजदूरों को उकसाया, मई में कांग्रेस की ऐतिहासिक हार की 6वीं वर्षगांठ, जून में चाइना को प्रोटेक्ट किया और जुलाई में कांग्रेस का राजस्थान में आभासी पतन कराया.’

 

Leave a Reply