कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा दिन आज, कार्यकर्ताओं में दिखा जोश, इतिहास लिखेगी यात्रा- राहुल: कांग्रेस की बहु प्रतीक्षित भारत जोड़ो यात्रा का बुधवार को हुआ आगाज, इस यात्रा के दूसरे दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं में देखने को मिला अनूठा जोश, राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही इस यात्रा में कई सियासी दिग्गज रहेंगे मौजूद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने यात्रा के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चलने के लिए सहमत होने के लिए राहुल गांधी को दिया था धन्यवाद, आज दूसरे दिन राहुल कई जगहों पर महिला कार्यकर्ताओं और दलित एक्टिवस्ट से करेंगे सीधा संवाद, गुरुवार को कांग्रेस की ये यात्रा कन्याकुमारी के अगस्तीस्वरण से शुरू हुई है और ये आज नगरकोइल तक जाएगी, यात्रा को लेकर बोले राहुल- ‘यह है देश को एक करने की यात्रा, जो लिखेगी इतिहास, यह यात्रा एकता की शक्ति दिखाने, कदम से कदम मिलाने और सपनों का भारत बनाने के लिए है’