बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना पहुंची अजमेर, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, दरगाह में की जियारत: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का भारत दौरा, हसीना ने अपने चार दिवसीय दौरे के चौथे दिन पहुंची राजस्थान के अजमेर, बांग्लादेशी पीएम के पहुंचने पर उन्हें सर्किट हाउस में दिया गया गॉर्ड ऑफ़ ऑनर, वहीं, पुष्कर के प्रसिद्ध नगाड़ा वादक नाथू लाल सोलंकी ने किया नगाड़ा वादन, साथ ही स्थानीय लोक कलाकारों ने किया कच्छी घोड़ी नृत्य, इसके बाद बांग्लादेशी पीएम अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पहुंची, यहां हसीना ने दरगाह में की जियारत, साथ ही मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर दोनों मुल्कों के बीच आपसी प्रेम और भाईचारे के लिए की दुआ, इसके बाद बांग्लादेशी पीएम का सीधे दिल्ली जाने का है कार्यक्रम, शेख हसीना के दिल्ली दौरे से पहले दरगाह के सामने की सभी दुकानें कर दी गई थी बंद

शेख हसीना पहुंची अजमेर
शेख हसीना पहुंची अजमेर
Google search engine