विधानसभा सदस्य्ता पर सोरेन की दो टूक- राज्यपाल से पूछें सवाल, इस पर जवाब देना है उनकी जिम्मेदारी: झारखंड में सियासी घमासान जारी, चुनाव का आयोग ने लाभ का पद मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्य्ता रद्द करने का सुनाया फैसला, लेकिन अब तक प्रदेश के राज्यपाल रमेश बैस ने चुनाव आयोग के फैसले पर नहीं लगाई है मुहर, इसी बीच गुरूवार को पत्रकारों के विधानसभा सदस्य्ता से जुड़े सवाल पर बोले सोरेन- ‘यह सवाल राज्यपाल से है पूछा जाना चाहिये, इसका जवाब देना है उनकी जिम्मेदारी, उधर से कोई निर्णय आने पर ही मैं कुछ कह सकता हूं, आगे क्या होगा क्या नहीं मुझे नहीं पता, मुझे जो कहना था वो मैं विधानसभा में कह चूका, अब बोलने की बारी जनता की है,’ बता दें कि हाल ही में प्रदेश की गठबंधन सरकार ने विधानसभा के विशेष सत्र में हासिल किया था विश्वास मत, फिलहाल राज्यपाल रमेश बैस के निर्णय पर टिका है प्रदेश का सियासी भविष्य