MLAs को खुश करने के लिए गहलोत सरकार ने किए RAS के तबादले, घोघरा से पंगा लेने वाले SDM हुए APO: राज्यसभा चुनाव से पहले Cम गहलोत विधायकों को खुश रखने में नहीं छोड़ रहे कोई कोर, पहले तबादलों पर से हटाई रोक, तो अब नाराज चल रहे डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा सहित अन्य कुछ विधायको को खुश करने के लिए पांच RAS अधिकारियों के किए तबादले, SDM मणीलाल तीरगर को APO कर उनकी जगह पर आसपुर SDM प्रवीण कुमार मीणा को लगाया गया डूंगरपुर, विधायक घोघरा का पिछले दिनों मणीलाल तीरगर से हो गया था विवाद, जिसके चलते घोघरा ने SDM सहित अन्य कर्मचारियों को कर दिया था पंचायत भवन में बन्द, वहीं केस दर्ज होने पर सरकार से भी हो गए थे नाराज, बाकी RAS तबादले भी किए गए हैं सम्बंधित विधायक को खुश करने के लिए, जिनमें ऋषि बाला श्रीमाली को उप प्राचार्य एकपीआरटीएस टोंक, हेमेंद्र नागर को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट डूंगरपुर, अकील अहमद खान को उपनिदेशक महिला बाल विकास विभाग बांसवाड़ा, प्रवीण कुमार मीणा को खंड अधिकारी डूंगरपुर और राजीव द्विवेदी को लगाया गया है उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक बांसवाड़ा

img 20220601 083804
img 20220601 083804

Leave a Reply