पूरी ताकत के साथ AIMIM लड़ेगी राजस्थान विधानसभा चुनाव, नहीं होगा किसी दल से गठबंधन- ओवैसी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान इकाई का किया गठन, वहीं ओवैसी के आने से प्रदेश में कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, तो बीजेपी अंदरखाने मना रही है खुशी, हमारी लड़ाई राजस्थान में मुख्यमंत्री की नहीं है, बल्कि लीडरशिप की है, ज्ञानवापी मामले में कांग्रेस ने क्यों साध रखी है चुप्पी, देश में बेरोजगारी बढ़ रही है यही कारण है कि पीएम मोदी सबको खोदने के काम पर लगा दिया- ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने AIMIM की राजस्थान इकाई का किया उद्धघाटन
असदुद्दीन ओवैसी ने AIMIM की राजस्थान इकाई का किया उद्धघाटन

Poilitalks.News/AsaduddinOwaisi/Rajasthan. अगले साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज AIMIM ने राजस्थान में औपचारिक एंट्री कर ली है. एआईएमआईएम प्रमुख एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को जयपुर स्थित होटल में पार्टी की राजस्थान इकाई का उद्धघाटन किया. इस दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘आने वाले विधानसभा चुनाव में AIMIM पार्टी पूरी ताकत के साथ हिस्सा लेगी. पार्टी राजस्थान में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी उसका एलान भी बहुत जल्द किया जाएगा.’ सियासी गलियारों में चर्चा AIMIM के राजस्थान में आने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगने वाला है. क्योंकि अल्पसंख्यक कांग्रेस के परंपरागत मतदाता समझे जाते रहे हैं. ऐसे में राज्य में करीब 40 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की जड़ें हिलने के साथ कई दिग्गज नेताओं के वजूद को भी खतरा पैदा हो सकता है. वहीं AIMIM में राजस्थान में आने से भाजपा खेमे में गहे बगाहे खुशी देखि जा सकती है.

मंगलवार को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जयपुर में AIMIM राजस्थान इकाई की स्थापना के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘मैं पिछले कई महीनों से राजस्थान में लगातार दौरे कर रहा हूं. काफी सोच समझ और पार्टी के दिग्गज नेताओं की रजामंदी के बाद आज हमने हमारी पार्टी की राजस्थान में कोर कमेटी बना दी है. यह कोर कमेटी जुलाई तक राजस्थान के हालातों पर रिपोर्ट तैयार करेगी. इसके साथ ही कमेटी अलग जगह पर प्रोग्राम करेगी जिसमें मैं खुद भी शामिल रहुंगा, जिसमें हमारे कई सभाएं भी होंगी. इसमें हम लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उस पर मंथन करेंगे.’ असदुद्दीन ओवैसी ने कमेटी में जमील खान, जावेद अली, फरहान अली, लियाकत अली, राशिद खान और प्रवीण को शामिल किया है. पत्रकार वार्ता के दौरान ओवैसी ने पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर भी चर्चा की.

यह भी पढ़े: रोचक हुआ राज्यसभा का रण, चंद्रा ने बताई जीत की गणित तो गहलोत ने किया दावा, बाड़ेबंदी 3 जून से

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, ‘अगले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी पुरजोर तरीके से अपने उम्मीदवार उतारेगी. रजस्तम में हमारी लड़ाई मुख्यमंत्री की नहीं है बल्कि लीडरशिप की है. हालांकि हम कितनी सीटों पर उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरेंगे ये अभी तक तय नहीं किया गया है. कोर कमेटी अपनी फील्ड रिपोर्ट तैयार करेगी, उसके आधार पर ही हम चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेंगे. हम पहले अपने संगठन को मजबूत करेंगे. इसके साथ ही तमाम हालत को देखकर आगे की रणनीति तय करेंगे.’ वहीं विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर भी ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, ‘वक्त और हालात के अनुसार ही पार्टी गठबंधन का फैसला लेगी. ऐसा नहीं है कि पार्टी अन्य पार्टियों के साथ में गठबंधन नहीं करेगी.’

पत्रकारों से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि, ‘संभावनाओं के आधार पर हम गठबंधन भी करेंगे लेकिन कांग्रेस और बीजेपी के साथ किसी तरह का कोई गठबंधन AIMIM नहीं करेगी. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही एक सिक्के के दो पहलू हैं इसीलिए हम इन दोनों ही पार्टियों के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगे.’ वहीं ओवैसी ने मुस्लिम बाहुल्य 40 सीटों से जुड़े सवाल पर कहा कि, ‘आप हमें 40 तक ही क्यों सीमित करने पर तुले हो. हमें क्यों मुसलमान तक सीमित किया जा रहा है? हम सबको साथ लेकर, सबको का विश्वास जीतेंगे और उसके साथ राजस्थान में काम करेंगे. हमारी पार्टी में गैर मुस्लिम लोगों को भी शामिल करेंगे. इसलिए ये कहना कि हम 40 सीटों पर या मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर चुनाव लड़ेंगे यह गलत बात है. हमारी पार्टी की कोर कमेटी तय करेगी कि हम कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.’

यह भी पढ़े: BJP धनिया बेचकर कमाती है करोड़ों, इनके दिमाग़ में है सिर्फ़ भ्रष्टाचार- जैन की गिरफ्तारी पर बोली ‘आप’

वहीं देश भर में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर छिड़े घमासान को लेकर भी ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. ओवैसी ने कहा कि, ‘ज्ञानवापी मुड़े पर कांग्रेस पार्टी गूंगी क्यों बनी हुई है. 1991 का एक्ट आप उस पर कुछ नहीं कर सकते. जो वीडियो मीडिया में चलाए जा रहे हैं, वो बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं. वीडियो को मैं नहीं मानता, ये एडिटिड भी हो सकती है. वीडियो सच भी है तो एक्ट भी तो एक्ट है. वीडियो कौन लीक कर रहा है. क्या हो रहा है आज देश के अंदर शक के आधार पर जैन को मार देते हैं.’ वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि, ‘हम यूनिफॉर्म सिविल कोड के खिलाफ हैं. इस देश की खूबसूरती भारत की विविधता में एकता है. देश में बेरोजगारी है, मोदी जी ने लगा दिया और कहा कि कि हथौड़ा लो खोद दो.’

Leave a Reply