लोकसभा चुनाव के रण में आखिरी चरण के लिए वोटिंग हो रही है. आज देश की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ-बदरीनाथ की धार्मिक यात्रा को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग में शिकायत की है. आपको बता दें कि दूसरे विपक्षी दल भी मोदी की यात्रा के मकसद पर सवाल उठा चुके हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा मोदी ध्रुवीकरण करने के लिए यह सब कर रहे हैं.

तृणमूल कांग्रेस की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि 17 मई को ही चुनाव का प्रचार खत्म हो गया था, लेकिन नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा बीते दो दिनों से लगातार टीवी चैनलों पर छाई हुई है, इससे वोटर प्रभावित हो सकता है. इसी कारण इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाना चाहिए. पत्र में आगे लिखा है कि अपनी यात्रा में प्रधानमंत्री ने केदारनाथ के लिए प्लान का ऐलान भी किया. लोग वहां पर मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं. मोदी की ये यात्रा पूरी तरह से फिक्स है और वोटरों को प्रभावित करने के उद्देश्य से तय की गई है.

Leave a Reply