‘देख रहे हो ना बिनोद, श्रीकांत त्यागी का BJP से नहीं कोई…’- नड्डा के साथ फ़ोटो शेयर कर कीर्ति ने ली चुटकी: नोएडा स्थित ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में महिला से बदसलूकी कर चर्चा में आए गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी के मामले ने पकड़ा तूल, टीएमसी नेता कीर्ति आजाद ने रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ श्रीकांत त्यागी की फोटो शेयर कर ली भाजपा पर चुटकी, तस्वीर में भाजपा अध्यक्ष नड्डा को एक गुलदस्ता भेंट करता दिख रहा है श्रीकांत त्यागी, इस फोटो के साथ कैप्शन के तौर पर उन्होंने वायरल हो रहे एक मीम की लाइन- ‘देख रहे हो ना विनोद, श्रीकांत त्यागी का भाजपा से कोई लेना-देना नहीं है’ भी है लिखी,’ वहीं महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद से कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी चल रहा है फरार, उसके खिलाफ दर्ज हो चुकी है FIR और पुलिस की कई टीमों को है अब उसकी तलाश, वहीं सोसाइटी के लोगों के अनुसार, कथित भाजपाई श्रीकांत त्यागी सब परझाड़ता था अपनी पावर का रौब, उसके द्वारा किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कहने पर बोलता था अपशब्द, सोसाइटी के ज्यादातर लोग उसके आतंक से थे परेशान
RELATED ARTICLES