बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच नीतीश ने अचानक बुलाई जदयू सांसदों की बैठक, लगाए जा रहे कयास: आरसीपी सिंह से चली लंबी तनातनी और फिर इस्तीफे के बाद अचानक जेडीयू सांसदों की बैठक बुलाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने, सूत्रों की मानें तो बीजेपी के साथ गठबंधन के भविष्य को लेकर चर्चा हो सकती है इस बैठक में, सोमवार शाम तक पटना आने के लिए कहा गया है सभी सांसदों कोहालांकि बैठक का विषय अभी नहीं किया गया है सार्वजनिक, दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेडीयू नेता और बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि उनकी पार्टी नहीं होगी मोदी के आगामी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल, नरेंद्र मोदी कैबिनेट में जेडीयू कोटे से नहीं बनाया जाएगा किसी को मंत्री, इस बारे में नीतीश कुमार पहले ही कर चुके हैं ऐलान और अब भी अपने स्टैंड पर हैं कायम, वहीं नीतीश कुमार से लंबी तकरार के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके आरसीपी सिंह ने बीते रोज शनिवार को दे दिया है पार्टी से इस्तीफा
RELATED ARTICLES