नीतीश कुमार ने किया सोनिया गांधी से संपर्क! बिहार में सत्ता परिवर्तन के दिखने लगे आसार, अगले 24 घंटे अहम: बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के इस्तीफा देने के बाद से गरमाई हुई है बिहार की राजनीति, सूत्रों के अनुसार रविवार देर शाम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से संपर्क, दोनों नेताओं के बीच में करीब 20 मिनट तक हुई बातचीत, इस लिहाज से बिहार की सियासत के लिए अगले 24 घंटे हैं बहुत अहम, परिवर्तन के आसार इस कारण भी दे रहे हैं दिखाई क्योंकि जेडीयू और बीजेपी के बीच काफी लंबे समय से चल रही है तनातनी, आपको बता दें कि कांग्रेस और जेडीयू पहले भी कर चुके हैं साथ में काम, यही नहीं दोनों ही दलों ने आज बुलाई थी अपने-अपने विधायक दलों की बैठक
RELATED ARTICLES