बिहार में भाजपा और आरजेडी-जदयू गठबंधन के बीच जुबानी जंग लगातार जारी, इसी कड़ी में अब एक बार फिर बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बोला बड़ा हमला, जल संसाधन मंत्री संजय झा द्वारा नीतीश कुमार को टाइगर बताए जाने पर विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने किया तीखा प्रहार, बीजेपी नेता चौधरी ने कहा कि टाइगर अब बूढ़ा हो गया है और उसकी कमान है विदेश में स्वास्थ्य लाभ ले रहे लालू यादव के हाथों में, सम्राट चौधरी ने कहा- इकवाल खत्म हो गया है अब नीतीश कुमार का, उनके ऊपर भी आ गए हैं कोई सीएम, लोग इनको कह रहे हैं कि टाइगर जिंदा है, लेकिन स्थिति यह है कि बुड्ढा हो गया है टाइगर, इनकी कमान किसी दूसरे के पास है जो इन दिनों है विदेश में, सम्राट चौधरी ने सीधा-सीधा इशारा किया कि नीतीश कुमार खुद से नहीं चल रहे हैं बल्कि, लालू यादव कर रहे हैं उनको कंट्रोल, इससे पहले समाधान यात्रा में लगातार सीएम नीतीश के साथ चल रहे जल संसाधन मंत्री संजय झा ने अररिया में मिडिया से बातचीत में नीतीश कुमार की तुलना शेर से करते हुए कहा कि टाइगर अभी जिंदा है, वहीं किडनी ट्रांसप्लांट कराने सिंगापुर गए लालू यादव अभी नहीं लौटे हैं स्वदेश, विदेश में ही ले रहे हैं स्वास्थ्य लाभ