‘हाथ में ‘गन’ लेकर घूमने वाले आज अन्न लेकर कर रहे हैं ढोंग- SP के ‘अन्न संकल्प’ पर BJP का पलटवार: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी हुई तेज, अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय पर किसान नेता तेजिंदर बिर्क की उपस्थिति में हाथों में गेंहू और चना लेकर लिया ‘अन्न संकल्प’, अखिलेश के अन्न संकल्प को बीजेपी ने बताया ढोंग, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ‘अन्न संकल्प’ को लेकर ट्विटर के जरिये साधा अखिलेश यादव पर निशाना, स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘हाथ में ‘गन’ लेकर घूमने वाले आज हाथ में ‘अन्न’ लेकर किसान हितैषी बनने का कर रहे हैं ढोंग… इनके सपा शासन में हमारे किसान भाई रात को अपने खेत पर जाने से भी घबराते थे!’, सोमवार को ही अखिलेश यादव ने अन्न संकल्प लेते हुए किसानों को कृषि के लिए मुफ्त बिजली और ब्याज मुक्त लोन देने का किया था एलान
RELATED ARTICLES