Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़'हाथ में ‘गन’ लेकर घूमने वाले आज अन्न लेकर कर रहे हैं...

‘हाथ में ‘गन’ लेकर घूमने वाले आज अन्न लेकर कर रहे हैं ढोंग- SP के ‘अन्न संकल्प’ पर BJP का पलटवार: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी हुई तेज, अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय पर किसान नेता तेजिंदर बिर्क की उपस्थिति में हाथों में गेंहू और चना लेकर लिया ‘अन्न संकल्प’, अखिलेश के अन्न संकल्प को बीजेपी ने बताया ढोंग, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ‘अन्न संकल्प’ को लेकर ट्विटर के जरिये साधा अखिलेश यादव पर निशाना, स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘हाथ में ‘गन’ लेकर घूमने वाले आज हाथ में ‘अन्न’ लेकर किसान हितैषी बनने का कर रहे हैं ढोंग… इनके सपा शासन में हमारे किसान भाई रात को अपने खेत पर जाने से भी घबराते थे!’, सोमवार को ही अखिलेश यादव ने अन्न संकल्प लेते हुए किसानों को कृषि के लिए मुफ्त बिजली और ब्याज मुक्त लोन देने का किया था एलान

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
अपने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने पर बघेल के निशाने पर चुनाव आयोग- EC रखे अपनी भूमिका निष्पक्ष: देशभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर चुनाव आयोग ने लगा रखी है चुनावी रैलियों पर पाबंदी, इसी बीच चुनाव प्रचार के दौरान कोविड-19 संबंधी नियमों के उल्लंघन के आरोप में कांग्रेस के उत्तरप्रदेश चुनाव प्रभारी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर की गई प्राथमिकी दर्ज, अपने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भड़के बघेल, चुनाव आयोग से की निष्पक्ष रहने की मांग, कहा- मेरे साथ रहते हैं कई सुरक्षाकर्मी और कई पत्रकार, लोग आ रहे हैं, मिल रहे हैं, आखिर चुनाव प्रचार कैसे होगा, चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि मौजूदा स्थिति में कैसे किया जाए प्रचार, मेरे खिलाफ कार्रवाई क्यों हुई? जबकि अमरोहा में भाजपा के प्रत्याशी और मंत्री के खिलाफ नहीं हुई कोई कार्रवाई, जबकि वे घर-घर कर रहे हैं जाकर प्रचार, निर्वाचन आयोग को अपनी भूमिका निष्पक्ष रखनी चाहिए, अभी शुरुआत में नहीं दिखाई निष्पक्षता तो आखिर में क्या उम्मीद करें?’
Next article
योगी को गोरखपुर से टिकट देना दर्शाता है कि कमजोर हुई है भाजपा- नवाब मलिक का तंज: NCP नेता और ठाकरे सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने भाजपा पर साधा निशाना, सीएम योगी को गोरखपुर से टिकट दिए जाने पर लिया आड़े हाथ, नवाब मलिक ने कहा- योगी जी कह रहे थे कि वो मथुरा से चुनाव लड़ेंगे और फिर कहा कि अयोध्या से लड़ेंगे चुनाव, अब उन्हें भेजा गया है अपने ही गृह शहर में, योगी जी को गोरखपुर से टिकट देना ये दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी हुई है कमजोर’, भाजपा ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर सीट से दिया है टिकट, इससे पहले चर्चा थी कि योगी को अयोध्या, मथुरा या वाराणसी से उतारा जाएगा चुनावी मैदान में, इसको लेकर किए जा रहे थे बड़े बड़े दावे, लेकिन अब गोरखपुर से टिकट दिए जाने के बाद विपक्ष के निशाने पर हैं भाजपा
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img