योगी को गोरखपुर से टिकट देना दर्शाता है कि कमजोर हुई है भाजपा- नवाब मलिक का तंज: NCP नेता और ठाकरे सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने भाजपा पर साधा निशाना, सीएम योगी को गोरखपुर से टिकट दिए जाने पर लिया आड़े हाथ, नवाब मलिक ने कहा- योगी जी कह रहे थे कि वो मथुरा से चुनाव लड़ेंगे और फिर कहा कि अयोध्या से लड़ेंगे चुनाव, अब उन्हें भेजा गया है अपने ही गृह शहर में, योगी जी को गोरखपुर से टिकट देना ये दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी हुई है कमजोर’, भाजपा ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर सीट से दिया है टिकट, इससे पहले चर्चा थी कि योगी को अयोध्या, मथुरा या वाराणसी से उतारा जाएगा चुनावी मैदान में, इसको लेकर किए जा रहे थे बड़े बड़े दावे, लेकिन अब गोरखपुर से टिकट दिए जाने के बाद विपक्ष के निशाने पर हैं भाजपा

गोरखपुर से टिकट देना दर्शाता है कि कमजोर हुई है भाज
गोरखपुर से टिकट देना दर्शाता है कि कमजोर हुई है भाज
Google search engine