अपने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने पर बघेल के निशाने पर चुनाव आयोग- EC रखे अपनी भूमिका निष्पक्ष: देशभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर चुनाव आयोग ने लगा रखी है चुनावी रैलियों पर पाबंदी, इसी बीच चुनाव प्रचार के दौरान कोविड-19 संबंधी नियमों के उल्लंघन के आरोप में कांग्रेस के उत्तरप्रदेश चुनाव प्रभारी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर की गई प्राथमिकी दर्ज, अपने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भड़के बघेल, चुनाव आयोग से की निष्पक्ष रहने की मांग, कहा- मेरे साथ रहते हैं कई सुरक्षाकर्मी और कई पत्रकार, लोग आ रहे हैं, मिल रहे हैं, आखिर चुनाव प्रचार कैसे होगा, चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि मौजूदा स्थिति में कैसे किया जाए प्रचार, मेरे खिलाफ कार्रवाई क्यों हुई? जबकि अमरोहा में भाजपा के प्रत्याशी और मंत्री के खिलाफ नहीं हुई कोई कार्रवाई, जबकि वे घर-घर कर रहे हैं जाकर प्रचार, निर्वाचन आयोग को अपनी भूमिका निष्पक्ष रखनी चाहिए, अभी शुरुआत में नहीं दिखाई निष्पक्षता तो आखिर में क्या उम्मीद करें?’
RELATED ARTICLES