जिंदा लोग तो BJP को नहीं देंगे वोट- राउत ने साधा निशाना तो अखिलेश को दी सलाह- अहंकार डुबोता है: उत्तरप्रदेश के चुनावी घमासान में शिवसेना ने भी ठोकी ताल, 50 से 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना, सांसद संजय राउत ने यूपी चुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश दोनों पर साधा निशाना, राउत ने तंज कसते हुए कहा- ‘योगी को क्या तैरती लाशें देंगी वोट? यूपी में आराजकता, गंगा में बहती लाशें सभी ने देखी, जिंदा लोग बीजेपी को नहीं देंगे वोट’, वहीं संजय राउत ने अखिलेश को भी दी सलाह- ‘अखिलेश यादव को पूरा ध्यान लगाना चाहिए चुनाव पर, अखिलेश को सबको साथ लेकर लड़नी होगी ये लड़ाई, अहंकार सबको डुबाता है, लोग बहुत बड़ी अपेक्षा के साथ देख रहे हैं उन्हें’
RELATED ARTICLES