जो खुद को नहीं मानते हिंदू, सोते हुए देवों में करके दिखाएं अपने बच्चों के विवाह- किरोड़ी मीणा का जोरदार तंज: दिग्गज भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने जोरदार ढंग से उठाया हिंदूत्व का मुद्दा, शनिवार को गंगापुर के समीप बडौली गांव में आयोजित कन्हैया दंगल के समापन कार्यक्रम में स्थानीय विधायक रामकेश मीणा पर तंज कसते हुए डॉ मीणा ने कहा- ‘जो लोग खुद को नहीं मानते हिंदू वे सोते हुए देवों में अपने परिवार और रिश्तेदारों के बच्चों के विवाह करके दिखाएं, तब देखते हैं कौन हिंदू है और कौन आता है कार्यक्रम में,’ कार्यक्रम में डॉ. मीणा ने सभी पूछा कि वे हिंदू हैं या नहीं, इस पर सभी ने हाथ उठाकर कहा कि वे हैं हिंदू, वहीं गंगापुर में भूमाफियाओं के पनपने और मंदिर माफी की जमीनों पर हो रहे कब्जे का आरोप लगाते हुए मीणा ने कहा- ‘यह सब हो रहा है प्रदेश के मुखिया के बेटे की शह पर, इतना ही नहीं पैसे के दम पर यहां हो रही है गुंडागर्दी, लेकिन अब जनता समझ गई है सब आने वाले चुनावों में इन्हें अच्छा सिखाएगी सबक,’ ERCP पर किरोड़ी मीणा ने कहा- इसको राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाके ही लूंगा दम

img 20221030 220137
img 20221030 220137
Google search engine