ब्रेन स्ट्रोक के बाद SMS अस्पताल में भर्ती मंत्री सुभाष गर्ग की हालत में सुधार, सीएम ने पूछी कुशलक्षेम: बीते रोज रविवार को भरतपुर में दीपावली मिलन समारोह के दौरान मंत्री सुभाष गर्ग को आया था माइनर ब्रेन स्ट्रोक, तबीयत बिगड़ने पर पहले आरबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया सुभाष गर्ग को, फिलहाल प्रदेश के सबसे बड़े SMS हॉस्पिटल में विशेषज्ञों की देखरेख में इलाज चल रहा है गर्ग का, समारोह में मंत्री गर्ग से मिलने बड़ी संख्या में पहुंचे थे लोग, मंत्री विश्वेंद्र सिंह सहित अन्य कई कांग्रेस नेता भी थे वहां मौजूद, सायं साढ़े 4 बजे के करीब अचानक तबीयत बिगड़ गई गर्ग की तबियत, इस पर विश्वेंद्र सिंह ने गर्ग को संभाला, इसके बाद RBM अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर्स ने की मंत्री की MRI, गर्ग को पहले से रही है हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत, रविवार को उनके कार्यालय पर दीपावली मिलन कार्यक्रम के चलते काफी भीड़ थी, धूप और स्ट्रेस के चलते शायद बढ़ गया उनका बीपी और हाथ में जकड़न होने के साथ हुआ दर्द भी, शाम 5.30 बजे ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जयपुर लाया गया मंत्री सुभाष गर्ग को
RELATED ARTICLES