चप्पल-जूते उठाने वाले को बना तो दिया चेयरमैन, पार्टी को पहुंचा रहे हैं नुकसान- गावड़िया का राठौड़ पर बड़ा हमला: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चहेते और पर्यटन निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ पर परबतसर से कांग्रेस विधायक रामनिवास गावडिया का बड़ा हमला, बिना सूचना दिए परबतसर दौरे पर पहुंचने और कुछ स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने से नाराज विधायक गावड़िया ने उठाए सवाल, कहा- धर्मेन्द्र राठौड़ को लेकर वेद प्रकाश सोलंकी ने जो बयान दिया था वो था बिलकुल सही, इनका काम है दलाली करना, ये बीजेपी क्या चले जाते हैं किसी भी पार्टी के कार्यक्रमों में, इनके आने नहीं आने से हमें नहीं पड़ता है कोई फ़र्क, हम हैं पार्टी के सच्चे सिपाही है पार्टी के लिए करते हैं काम, ये अपने आप को बताते हैं अशोक गहलोत का नज़दीकी, लेकिन आज यहाँ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने किया उनका स्वागत, ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं की जाएगी बर्दाश्त, हम ये सारी बात पहुंचाएंगे आलाकमान के पास, जूते-चप्पल उठाने वालों को आपने बना तो दिया RTDC का चेयरमैन, लेकिन ये पार्टी को पहुंचा रहे हैं नुकसान
RELATED ARTICLES