Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़चप्पल-जूते उठाने वाले को बना तो दिया चेयरमैन, पार्टी को पहुंचा रहे...

चप्पल-जूते उठाने वाले को बना तो दिया चेयरमैन, पार्टी को पहुंचा रहे हैं नुकसान- गावड़िया का राठौड़ पर बड़ा हमला: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चहेते और पर्यटन निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ पर परबतसर से कांग्रेस विधायक रामनिवास गावडिया का बड़ा हमला, बिना सूचना दिए परबतसर दौरे पर पहुंचने और कुछ स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने से नाराज विधायक गावड़िया ने उठाए सवाल, कहा- धर्मेन्द्र राठौड़ को लेकर वेद प्रकाश सोलंकी ने जो बयान दिया था वो था बिलकुल सही, इनका काम है दलाली करना, ये बीजेपी क्या चले जाते हैं किसी भी पार्टी के कार्यक्रमों में, इनके आने नहीं आने से हमें नहीं पड़ता है कोई फ़र्क, हम हैं पार्टी के सच्चे सिपाही है पार्टी के लिए करते हैं काम, ये अपने आप को बताते हैं अशोक गहलोत का नज़दीकी, लेकिन आज यहाँ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने किया उनका स्वागत, ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं की जाएगी बर्दाश्त, हम ये सारी बात पहुंचाएंगे आलाकमान के पास, जूते-चप्पल उठाने वालों को आपने बना तो दिया RTDC का चेयरमैन, लेकिन ये पार्टी को पहुंचा रहे हैं नुकसान

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
5वें और 6ठे वेतन आयोग वाले करीब 8 लाख कर्मचारियों का DA बढ़ाकर सीएम गहलोत ने दिया बड़ा तोहफा: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की राज्य कर्मचारियों को एक और बड़ी सौगात, प्रदेश में 5वें और 6ठे वेतन आयोग के अंतर्गत कार्यरत राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्तें की दरों में किया गया संशोधन, 5वें वेतन आयोग के अंतर्गत महंगाई भत्ता 381 से बढ़ाकर 396 प्रतिशत, जबकि 6ठे वेतन आयोग के अंतर्गत महंगाई भत्ता 203 से बढ़ाकर किया गया 212 प्रतिशत, सीएम अशोक गहलोत ने बढ़े हुए डीए की दे दी है मंजूरी, इससे पहले गहलोत सरकार ने 7वें वेतन आयोग के अतंर्गत आने वाले कर्मचारियों का बढ़ाया था महंगाई भत्ता, सीएम गहलोत से महंगाई भत्ता बढ़ाने की कई दिनों से मांग कर रहे थे कर्मचारी, सीएम अशोक गहलोत के इस निर्णय से करीब 8 लाख कर्मचारी होंगे लाभांवित, सीएम गहलोत के निर्णय के बाद अब 1 जुलाई 2022 से राज्य कर्मचारियों और पेशनर्स को मिलेगा बढ़ा हुआ डीए, जबकि महंगाई राहत का पेंशनर्स को एक जुलाई से होगा नकद भुगतान
Next article
जो खुद को नहीं मानते हिंदू, सोते हुए देवों में करके दिखाएं अपने बच्चों के विवाह- किरोड़ी मीणा का जोरदार तंज: दिग्गज भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने जोरदार ढंग से उठाया हिंदूत्व का मुद्दा, शनिवार को गंगापुर के समीप बडौली गांव में आयोजित कन्हैया दंगल के समापन कार्यक्रम में स्थानीय विधायक रामकेश मीणा पर तंज कसते हुए डॉ मीणा ने कहा- ‘जो लोग खुद को नहीं मानते हिंदू वे सोते हुए देवों में अपने परिवार और रिश्तेदारों के बच्चों के विवाह करके दिखाएं, तब देखते हैं कौन हिंदू है और कौन आता है कार्यक्रम में,’ कार्यक्रम में डॉ. मीणा ने सभी पूछा कि वे हिंदू हैं या नहीं, इस पर सभी ने हाथ उठाकर कहा कि वे हैं हिंदू, वहीं गंगापुर में भूमाफियाओं के पनपने और मंदिर माफी की जमीनों पर हो रहे कब्जे का आरोप लगाते हुए मीणा ने कहा- ‘यह सब हो रहा है प्रदेश के मुखिया के बेटे की शह पर, इतना ही नहीं पैसे के दम पर यहां हो रही है गुंडागर्दी, लेकिन अब जनता समझ गई है सब आने वाले चुनावों में इन्हें अच्छा सिखाएगी सबक,’ ERCP पर किरोड़ी मीणा ने कहा- इसको राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाके ही लूंगा दम
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img