5वें और 6ठे वेतन आयोग वाले करीब 8 लाख कर्मचारियों का DA बढ़ाकर सीएम गहलोत ने दिया बड़ा तोहफा: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की राज्य कर्मचारियों को एक और बड़ी सौगात, प्रदेश में 5वें और 6ठे वेतन आयोग के अंतर्गत कार्यरत राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्तें की दरों में किया गया संशोधन, 5वें वेतन आयोग के अंतर्गत महंगाई भत्ता 381 से बढ़ाकर 396 प्रतिशत, जबकि 6ठे वेतन आयोग के अंतर्गत महंगाई भत्ता 203 से बढ़ाकर किया गया 212 प्रतिशत, सीएम अशोक गहलोत ने बढ़े हुए डीए की दे दी है मंजूरी, इससे पहले गहलोत सरकार ने 7वें वेतन आयोग के अतंर्गत आने वाले कर्मचारियों का बढ़ाया था महंगाई भत्ता, सीएम गहलोत से महंगाई भत्ता बढ़ाने की कई दिनों से मांग कर रहे थे कर्मचारी, सीएम अशोक गहलोत के इस निर्णय से करीब 8 लाख कर्मचारी होंगे लाभांवित, सीएम गहलोत के निर्णय के बाद अब 1 जुलाई 2022 से राज्य कर्मचारियों और पेशनर्स को मिलेगा बढ़ा हुआ डीए, जबकि महंगाई राहत का पेंशनर्स को एक जुलाई से होगा नकद भुगतान

image editor output image 251483970 1667138030045
image editor output image 251483970 1667138030045
Google search engine