गहलोत से मिलने से पहले तीसरी बार गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया उपेन यादव को, महासंघ ने दी चेतावनी: राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव को तीसरी बार गिरफ्तार किया गुजरात पुलिस ने, प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ पिछले 29 दिनों से 20 सूत्री मांगों को लेकर गुजरात में सत्याग्रह कर रहे थे उपेन यादव, इसी बीच आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने वाले थे उपेन, लेकिन इससे पहले ही अहमदाबाद में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर नजर बंद कर दिया है यादव को, इसके बाद से देशभर में सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है उपेन की रिहाई की मांग, उपेन के साथ कुछ युवकों को भी हिरासत में लेने की है सूचना, राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी गुजरात के कहने पर गिरफ्तार किया गया है उपेन को, महासंघ के रविंद्र चौधरी ने कहा कि बेवजह उपेन यादव को किया गया है गिरफ्तार, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे हम, अगर जल्द से जल्द यादव को नहीं छोड़ा गया, तो राजस्थान के हजारों बेरोजगार गुजरात कूच करेंगे और पुलिस के खिलाफ देंगे धरना

1500x900 2132347 untitled 25 copy
1500x900 2132347 untitled 25 copy
Google search engine